चूरू.कोरोना महामारी से बद से बदतर होते हालातों में अब तमाम संसाधन भी छोटे और कम पड़ने लगे है. इसी को देखते हुए चूरू सांसद राहुल कस्वा ने जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा से जिले के हालातों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सांसद कोष से 75 लाख रुपए की राशि से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 100 कसेट्रेटर खरीदने की अनुशंसा की है.
सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर विकराल रूप दिखा रहा है. केंद्र की और राज्य की सरकारें लगातार हालातों को काबू में करने का प्रयास कर रही है. सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन प्लांट से 90 सिलेंडर और रतनगढ़ अस्पताल के प्लांट से 25 सिलेंडर ऑक्सीजन का प्रत्येक दिन उत्पादन हो रहा है. जिला अस्पताल में 109 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की अतिरिक्त व्यवस्था है, यानी जिले में अभी 250 बेड पर ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था है.
सांसद कोष से जारी होने वाली इस राशि से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 100 कसेट्रेटर खरीदने के बाद जिले में करीब 133 बेड और ऑक्सीजन के तैयार हो जाएंगे. सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि PM CARE FUND से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कसेट्रेटर खरीदने और 500 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी दी है, जिसके बाद जिला अस्पताल में एक और प्लांट जल्द तैयार होगा.