राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू सांसद ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को लिखा पत्र, मनरेगा में कार्य अवधि घटाने की मांग - कार्य अविधि घटने की मांग

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने भीषण गर्मी को देखते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर को पत्र लिखकर मनरेगा में काम का समय घटाकर सुबह 6 से 11 बजे तक करने की मांग की है. मनरेगा में मजदूरों से सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक काम करवाया जाता है. साथ ही सांसद कस्वां ने राज्य सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों का डाटा एंट्री तैयार करने की मांग की है.

churu news, MP Rahul Kaswan, MNREGA
चूरू सांसद ने मनरेगा में कार्य अवधि घटाने की मांग की है

By

Published : Jun 2, 2020, 12:16 PM IST

चूरू. चूरू की भौगोलिक स्थिति और गर्मी के मौसम को देखते हुए सांसद राहुल कस्वां ने मनरेगा में मजदूरों के कार्य समय को घटाने की मांग की है. सांसद ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर को पत्र लिखकर मांग की है कि जिले में पिछले दिनों ही तापमान 50 डिग्री तक पंहुच गया था.

चूरू सांसद ने मनरेगा में कार्य अवधि घटाने की मांग की है

जून के महीने में भीषण गर्मी का दौर शुरू होगा. मनरेगा में काम का समय घटाकर सुबह 6 से 11 बजे तक किया जाए. सांसद ने पत्र में लिखा है कि अभी मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों से सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक काम करवाया जाता है, लेकिन चूरू की भौगोलिक स्थिति और गर्मी को देखते हुए दोपहर 1 बजे तक कार्य किया जाना संभव नहीं है. सांसद ने लिखा है कि 26 मई चूरू का तापमान विश्व मे सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया था.

किसानों की डाटा एंट्री करवाने की मांग

सांसद कस्वां ने राज्य सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों का जल्द डाटा एंट्री करने की मांग की है. कृषि मंत्री को पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए भारत सरकार ने देश के किसानों को राहत देते हुए पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपए की किस्त उनके खातों में भेजी जा रही है.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन 5.0 में सचिवालय के लिए कार्मिक विभाग ने जारी की गाइडलाइन, 30 जून तक आमजन के प्रवेश पर रहेगी रोक

चूरू लोकसभा क्षेत्र के अनेक किसानों ने ई-मित्र के जरिए अपना पंजीकरण भी करवा लिया है, लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से उनकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को नहीं भेजी गई है, जिसके कारण उनका डाटा वहां दर्ज नहीं हुआ है और किसान इस सुविधा से वंचित है. सांसद ने कृषि मंत्री को लिखा है कि किसानों को राहत दिए जाने हेतु जल्द से जल्द उनका डाटा एंट्री करवाकर भारत सरकार को भिजवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details