चूरू. जिले में एक महीने में पांच से छह बार टिड्डियों ने पड़ाव डाला है, यह क्रम अब भी जारी है. वहीं, प्रशासन टिड्डियों पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रहा है, लेकिन प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. ऐसे में अब चूरू सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र भेजकर जिले में टिड्डियों को मारने के लिए हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव करवाने की मांग की है.
कृषि मंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने बताया है कि किसानों की फसल को टिड्डियां चट कर रही है. सांसद ने पत्र के माध्यम से बताया है कि जिले में करीब 125 गांवों में टिड्डियों के कारण फसल खराब हो रही है. जल्दी ही टिड्डियों को खत्म नहीं किया गया तो जिले में यह समस्या एक-दो साल के लिए स्थायी हो जाएगी. सांसद ने चिंता जताई है कि बारिश में टिड्डी अंडा देना शुरू कर देती है, इसलिए इन पर बारिश से पहले नियंत्रण जरूरी है. सांसद ने टिड्डी नियंत्रण के लिए ड्रोन से निगरानी और कीटनाशक उपलब्ध करवाने और किसानों को मुआवजा देने की भी मांग की है.
तहसीलवार ने प्रभावित गांवों की सूची भेजी...