चूरू.लोकसभा क्षेत्र सांसद राहुल कस्वां लोकसभा के शून्यकाल के दौरान जिले की सुजानगढ़ तहसील में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का मुद्दा उठाया.कस्वा ने सदन में कहा कि पिछले काफी समय से सुजानगढ़ तहसील में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग की जा रही है.
सांसद राहुल कस्वां ने आगे कहा कि मेरा लोकसभा क्षेत्र 350 किलोमीटर से अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है. हरियाणा राज्य के लगभग बराबर का हमारा जिला है एसे में इतने बड़े जिले में केंद्रीय विद्यालय की सुविधा के नाम पर चूरू जिला मुख्यालय में केवल एक केंद्रीय विद्यालय संचालित है.उन्होंने कहा कि केवल एक केंद्रीय विद्यालय होने की वजह से अधिकतर बच्चे स्कूल जाने से वंचित है.
चूरू सांसद ने लोकसभा के शून्यकाल में उठाया केंद्रीय विद्यालय खोलने का मुद्दा, अनदेखी का आरोप यह भी पढ़े:कैंसर क्लीनिक ने भामाशाह योजना के तहत 13 करोड़ का क्लेम उठाया, शिकायत के बाद छापा
कस्वा ने सदन में बताया कि पिछले काफी समय से एक अन्य केंद्रीय विद्यालय सुजानगढ़ में खोले जाने की मांग की जा रही है.सुजानगढ़ शहर की आबादी एक लाख से अधिक है और केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत भी इस क्षेत्र का चयन किया गया था.ऐसे में मेरा आपसे अनुरोध है कि जिले के सुजानगढ़ तहसील में एक अतिरिक्त केंद्रीय विद्यालय खोला जाए और सांसद कोटे के तहत केंद्रीय विद्यालय में होने वाले छात्र-छात्राओं के प्रवेश की संख्या को 10 से बढ़ाकर 25 की जाए.