राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में किशोर ने उठाया घातक कदम..मोबाइल की मांग पूरी नहीं करने पर ट्रेन के आगे कूदा - राजस्थान न्यूज

चूरू में एक नाबालिग ने महज नई मोबाइल नहीं दिलाने पर आत्महत्या कर ली. कक्षा 11वीं के छात्र ने ट्रेन के आग कूदकर जान दे दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Churu hindi news, राजस्थान न्यूज
चूरू में मोबाइल नहीं मिलने पर किशोर ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 2, 2021, 12:43 PM IST

चूरू. जिले में एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग किशोर ने अपनी मांग पूरी नहीं होने पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि किशोर ने मोबाइल नहीं मिलने पर जान दे दी.

चूरू में मोबाइल नहीं मिलने पर किशोर ने की आत्महत्या

जिला मुख्यालय के एक निकटवर्ती गांव के 17 साल के किशोर की परिजनों से मांग थी कि उसे नया मोबाइल फोन दिलाया जाए. परिजनों ने नाबालिग किशोर की मांग को जब सुना-अनसुना कर दिया तो उसने चूरू देपालसर रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.

यह भी पढ़ें.चूरू रोडवेज बस डिपो फायरिंग मामला, पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर सहित एक हार्डकोर अपराधी को दबोचा

जीआरपी पुलिस की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत हालत में रेल्वे ट्रैक पर पड़े शव को राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार किशोर कक्षा 11वीं का छात्र है, जो गांव की ही सरकारी स्कूल में पढ़ता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details