राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मदद के लिए आगे आया मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, ट्रस्ट ने दिया 11 लाख का दिया चेक

देश में फैल रहे कोरोना वायरस के चलते सरकार और लोगों की मदद के लिए रतनगढ़ में स्थिति मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के हनुमान घाटा ट्रस्ट आगे आया है. मंदिर ट्रस्ट कि ओर से जिला कलेक्टर को 11 लाख का चेक सौंपा हैं.

चूरू न्यूज़,  रतनगढ़ न्यूज़,  लॉकडाउन न्यूज़,  मेहंदीपुर बालाजी मंदिर , चूरू कलेक्टर का रतनगढ़ दौरा , 11 लाख का दान चूरू में कोरोना,  Churu News,  Ratangarh News,  Lockdown news,  Mehndipur Balaji Temple,  Churu Collector visits Ratangarh,  11 lakh donation  Corona in Churu
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ने दिया 11 लाख का चेक

By

Published : Apr 10, 2020, 4:08 PM IST

रतनगढ़ (चूरु). चूरू जिला कलेक्टर देश में हुए लॉकडाउन के चलते आज रतनगढ़ और राजलदेसर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्हें असहाय जनों की सेवा, गरीब को भोजन और चिकित्सा के लिए श्री हनुमान घाटा महेंदीपुर बालाजी ट्रस्ट की ओर से 11 लाख की सहायता राशि का चेक दिया गया. यह ट्रस्ट प्राचीन हनुमान मंदिर मेहंदीपुर बालाजी संचालित करती हैं.

आपदा के समय दी सहायता पर जिला कलेक्टर सन्देश नायक ने पुजारी परिवार को साधुवाद दिया. वहीं पुजारी परिवार ने बताया कि 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में और 5 लाख रुपये रेड क्रॉस सोसायटी चूरू को और वहीं 1 लाख रुपये स्थानीय उपखंड प्रशासन को इस महामारी में सहयोग के लिए दिए गए हैं.

ये पढ़ें:भंवरलाल मेघवाल ने ली अधिकारियों की बैठक, लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश

इसके बाद जिला कलेक्टर एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर एसडीएम गौरव सैनी से क्षेत्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. वहीं उन्होंने राजलदेसर कस्बे में भी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसी के साथ जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद 182 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं 230 अतिरिक्त सैंपल की जांच भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details