रतनगढ़ (चूरु). चूरू जिला कलेक्टर देश में हुए लॉकडाउन के चलते आज रतनगढ़ और राजलदेसर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्हें असहाय जनों की सेवा, गरीब को भोजन और चिकित्सा के लिए श्री हनुमान घाटा महेंदीपुर बालाजी ट्रस्ट की ओर से 11 लाख की सहायता राशि का चेक दिया गया. यह ट्रस्ट प्राचीन हनुमान मंदिर मेहंदीपुर बालाजी संचालित करती हैं.
आपदा के समय दी सहायता पर जिला कलेक्टर सन्देश नायक ने पुजारी परिवार को साधुवाद दिया. वहीं पुजारी परिवार ने बताया कि 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में और 5 लाख रुपये रेड क्रॉस सोसायटी चूरू को और वहीं 1 लाख रुपये स्थानीय उपखंड प्रशासन को इस महामारी में सहयोग के लिए दिए गए हैं.