चुरू. चुरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका का चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित होने है. जिसके वजह से प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज होने लगी है. चुरू नगर परिषद के लिए केंद्रीय विद्यालय तथा राजगढ़ नगर पालिका के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतगणना सुबह 8 बजे से होगी. जानकारी के अनुसार दोनों ही जगह दो घंटें में परिणाम जारी कर दिया जाएगा. दोनों ही जगह पर मतगणना के लिए 1-1 कमरे आरक्षित किए गए है.
चार राउंड में आएगा परिणाम
चूरू में जहां मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई हैं, तो वहीं राजगढ़ में मतगणना के लिए 10 टेबल लगाई गई है. आपको बता दें कि चुनाव परिणाम चार राउंड में आएगा. पहले राउंड में चूरू के वार्ड नंबर 1 से 15 तक का परिणाम आएगा. तो वहीं दूसरे राउंड में वार्ड 16 से 30 और फिर तीसरे राउडं में वार्ड 31 से 45 और आखिरी राउंड में वार्ड नम्बर 46 से 60 का परिणाम घोषित किया जाएगा. हालांकि चूरू नगर परिषद के लिए 51 नंबर वार्ड में एक ही प्रत्याशी होने से इस वार्ड में मतदान नहीं होने के कारण काउंटिंग नहीं होगी.
पढ़ें-बेनीवाल के आरोपों पर यूनुस खान का पलटवार, कहा- वो क्या बोलते हैं, मैं परवाह नहीं करता