राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूलों में खोले जाएंगे विधिक साक्षरता क्लब, बच्चों को दी जाएगी कानूनी जानकारी - Legal literacy clubs

चूरू जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में एक कार्यशाला का आयाजन किया गया. जिसमें, यह घोषणा की गई कि 15 अगस्त को जिले में 416 निजी स्कूलों में विधिक साक्षरता क्लब खुलेंगे. जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके.

Churu news story,विधिक सेवा प्राधिकरण ,legal information churu school

By

Published : Aug 10, 2019, 6:33 PM IST

चूरू. जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को रतनगढ़ रोड स्थित उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में एक कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में यह घोषणा की गई कि जिले में 416 निजी स्कूलों में 15 अगस्त को विधिक साक्षरता क्लब खुलेंगे. वहीं, इन क्लबों के जरिए विद्यार्थियों को कानून की जानकारियों के साथ कई उपयोगी बातें भी सिखाई जाएंगी.

416 निजी विद्यालयों में खुलेंगे विधिक साक्षरता क्लब

कार्यशाला में जिला और सत्र न्यायाधीश अयूब खान, जिला कलेक्टर संदेश नायक, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव राजेश दड़िया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा, डीईओ संपत राम सहित जिले के 400 से ज्यादा स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस कार्यशाला में अतिथियों ने विधिक साक्षरता क्लब से जुड़ी जानकारियां स्कूलों के प्रतिनिधियों को दी.

ऐसे काम करेंगे विधिक साक्षरता क्लब

स्कूलों में खुलने वाले विधिक साक्षरता केंद्रों पर न्यायिक अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर कानून और प्रशासनिक नियमों की जानकारी दी जाएगी. इन क्लबों में बाल विवाह, बाल अपराध पर रोक के साथ ही कबड्डी खो-खो और एथलेटिक्स के गेम भी खिलाए जाएंगे.

क्लब में कानून के विषय से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएंगी. जिससे विद्यार्थियों को कानून की जानकारी मिल सके.आपको बता दे कि वर्तमान में पांज स्कूलों में ऐसे क्लब पहले से स्थापित है.

यह भी पढ़े: बाड़मेरः अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश दड़िया ने बताया कि जिले के चार सौ से अधिक निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों को इस कार्यशाला में विधिक साक्षरता क्लब से जुड़ी जानकारियां दी गई है.वहीं पंद्रह अगस्त को इन सभी स्कूलों में विधिक साक्षरता क्लब स्थापित किए जाएंगे. जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कानून की जानकारी मिल सके और उनका सर्वांगीण विकास हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details