चूरू.आने वाले दिनों में शहर के कबड्डी खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस इंटरनेशनल लेवल के मेट पर कर सकेंगे. करीब पांच लाख रुपए की लागत से शीघ्र ही मैदान तैयार करवाया जाएगा. इसके लिए जिला खेल स्टेडियम में मेट की डिलीवर हो गई है. अभी जिला खेल स्टेडियम में कोच सरस्वती के निर्देशन में कई राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं.
मेट से यह फायदा होगा
मेट पर प्रैक्टिस करने से खिलाड़ियों को कई फायदे होंगे. कई राष्ट्रीय टूर्नामेंट अभी मेट पर ही हो रहे हैं. ऐसे में चूरू के खिलाड़ियों को शुरू से ही मेट पर प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा. जिससे किसी भी प्रतियोगिता में अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकेंगे. मेट पर जहां कबड्डी काफी फास्ट खेली जाती है तो मिट्टी के मैदान में इसकी गति धीमी होती है. ऐसे में मिट्टी में प्रैक्टिस के बाद यहां के खिलाड़ी जब मेट पर अपना प्रदर्शन करते थे तो कई बार चोटिल हो जाते थे. अब शुरू से ही उन्हें मेट पर ही प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा.