राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: फोन पर पति ने दी जान से मारने की धमकी, विवाहिता ने खाया कीटनाशक - पति ने दी थी फोन पर धमकी

चूरू में ससुराल पक्ष की यातनाओं से परेशान होकर विवाहिता ने कीटनाशक खाकर जान देने का प्रयास किया. गम्भीर हालत में पीहर पक्ष ने विवाहिता को अस्पताल में भर्ती करवाया.अस्पताल में भर्ती विवाहिता ने बताया उसके पति ने उसे और उसके भाई को जान से मरवाने की दी थी धमकी.

married women eaten pesticides
पत्नी ने खाया जहर

By

Published : Jan 13, 2021, 11:02 PM IST

चूरू. ससुराल पक्ष की यातनाओं से परेशान होकर विवाहिता ने कीटनाशक खाकर जान देने का प्रयास किया. गम्भीर हालत में पीहर पक्ष ने विवाहिता को अस्पताल में भर्ती करवाया.अस्पताल में भर्ती विवाहिता ने बताया उसके पति ने उसे और उसके भाई को जान से मरवाने की दी थी धमकी.

पत्नी ने खाया जहर

जिले में ससुराल पक्ष से परेशान विवाहिता ने जहर खाकर जान देने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. गंभीर हालत में परिजन विवाहिता को चूरू के राजकीय भर्तियां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास करने वाली विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी गांव रामपुरा बेरी के संदीप के साथ दस वर्ष पूर्व हुई थी शादी के बाद से ही उसे कम दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा.

यह भी पढ़ें:सीकर: हनी ट्रैप मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार, दुष्कर्म की झूठी साजिश रच महिला ने थाने में की थी शिकायत

पीड़िता ने बताया कि कभी उसके साथ मारपीट की जाती तो कभी उसे ताने दिए जाते थे, जिसके बाद वह अब पीहर में रहने लगी थी. अस्पताल में भर्ती विवाहिता ने बताया कि उसके पति और उसके ससुराल पक्ष ने उसे अब धमकी दी है कि तुझे मरवा देंगे और तेरे भाई को भी उठवा लेंगे. रोज-रोज की प्रताड़ना से परेशान होकर उसने कीटनाशक खाकर जान देने का प्रयास किया है. वहीं अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने विवाहिता के पर्चा बयान लिया जिसमें मामला महिला अपराध का होने पर जांच महिला थाना पुलिस को सौप दी गई है. अब महिला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी और पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार भी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details