चूरू. बाल विवाह के जाल में फंसाकर एक बच्ची के सपनों और जीवन में उसके आगे बढ़ने के सपनों के साथ खिलवाड़ का एक मामला चूरू जिले से सामने आया है. जहां 10वीं कक्षा की एक 16 साल की नाबालिग किशोरी की जबरन शादी करवा दी गई. इस संबंध में शिकायत मिलने पर जिले की चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने एक गांव में रतननगर थाना पुलिस की मदद से 16 साल की शादीशुदा नाबालिग बालिका को रेस्क्यू किया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके भाई ने 4 महीने पहले जबरजस्ती उसकी शादी करवा दी थी.
नाबालिग बालिका का आरोप है कि 4 महीने पहले उसके भाई ने जान से मारने की धमकी देकर उसकी शादी रतननगर में जबरदस्ती करवा दी. बालिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद ससुराल वालों ने उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी और उसे प्रताड़ित करने लगे. पूरे दिन उससे घर का काम करवाया जाता और काम न करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. प्रताड़ना से परेशान होकर नाबालिग ने चाइल्ड हेल्प लाइन से मदद की गुहार लगाई.