राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कलम की जगह नाबालिग के हाथों में थमा दी गई बेलन, चूरू चाइल्ड हेल्पलाइन ने किया रेस्क्यू - child marriage case churu

बाल विवाह ने न जाने कितने मासूमों के बचपन को उनसे छीना है. फिर भी यह कुप्रथा हमारे समाज में चली आ रही है. ऐसा ही एक मामला चूरू जिले में सामने आया है. जहां एक 16 साल की नाबालिग बच्ची को जिले की चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने शुक्रवार को रेस्क्यू किया. इस मामले में सामने आया कि इस नाबालिग की जबरन शादी करवा दी गई और उसकी पढ़ाई-लिखाई भी छुड़वा दी गई. वहीं ससुराल पक्ष ने भी उसे प्रताड़ित किया.

चूरू हेल्पलाइन सेंटर खबर, चूरू ताजा हिंदी खबर, churu helpline center, churu latest hindi news, चूूूरू खबर, churu news, child marriage case churu, चूरू बाल विवाह मामला
शादीशुदा नाबालिग किशोरी का चाइल्ड हेल्प लाइन ने किया रेस्क्यू

By

Published : Dec 28, 2019, 5:56 AM IST

चूरू. बाल विवाह के जाल में फंसाकर एक बच्ची के सपनों और जीवन में उसके आगे बढ़ने के सपनों के साथ खिलवाड़ का एक मामला चूरू जिले से सामने आया है. जहां 10वीं कक्षा की एक 16 साल की नाबालिग किशोरी की जबरन शादी करवा दी गई. इस संबंध में शिकायत मिलने पर जिले की चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने एक गांव में रतननगर थाना पुलिस की मदद से 16 साल की शादीशुदा नाबालिग बालिका को रेस्क्यू किया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके भाई ने 4 महीने पहले जबरजस्ती उसकी शादी करवा दी थी.

शादीशुदा नाबालिग किशोरी का चाइल्ड हेल्प लाइन ने किया रेस्क्यू

नाबालिग बालिका का आरोप है कि 4 महीने पहले उसके भाई ने जान से मारने की धमकी देकर उसकी शादी रतननगर में जबरदस्ती करवा दी. बालिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद ससुराल वालों ने उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी और उसे प्रताड़ित करने लगे. पूरे दिन उससे घर का काम करवाया जाता और काम न करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. प्रताड़ना से परेशान होकर नाबालिग ने चाइल्ड हेल्प लाइन से मदद की गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें- झुंझुनू से शातिर भू-माफिया गिरफ्तार, 64 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

सूचना मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने रतननगर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बालिका का रेस्क्यू किया. जिसके बाद बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. समिति ने बालिका की काउंसलिंग कर मेडिकल करवाने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details