राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांधी के शांति, अहिंसा और समानता का संदेश की आज भी जरूरत : देवेंद्र झाझड़िया - अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस

चूरूमें जिला कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी पार्क में गांधी जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पैरा ओलंपिक में दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझाड़िया ने कहा कि हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं. विश्व के सारे देश कुपोषण के वजाय रक्षा बजट बढ़ाने में लगे हैं. गांधी ने शांति, अहिंसा और समानता का जो संदेश दिए थे, उसकी आज ज्यादा आवश्यकता है.

churu news, jandhi jayanti, चूरू समाचार, अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस

By

Published : Oct 2, 2019, 12:28 PM IST

चूरू.दो बार के पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्डी और पदमश्री से सम्मानित देवेंद्र झाझड़िया ने कहा- हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं. झाझड़िया ने कहा कि महात्मा गांधी ने उस समय जो शांति, अहिंसा और समानता का संदेश दिया, उसकी आज ज्यादा आवश्यकता है. उन्होंने यह बात जिला कलेक्ट्रेट स्तिथ महात्मा गांधी पार्क में एक कार्यक्रम के दौरान कहा.

चूरू में गांधी जयंत के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

बता दें कि जिले में गांधी सप्ताह का पहला दिन अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस सिलसिले में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी पार्क में रामधुन और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रसाशनिक और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और गांधी जी के प्रिय भजनों का स्मरण किया.

यह भी पढ़ें- भीषण हादसाः ओवरटेक करने के चक्कर में बस और कार में भिड़ंत...3 की मौत, 6 की हालत गंभीर

वहीं इस कार्यक्रम में पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया भी भाग ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि दुनिया के सभी देश अपना रक्षा बजट बढ़ा रहे हैं. जबकि जरूरत है कुपोषित बच्चों के लिए कार्य करने की. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने उस समय जो शांति, अहिंसा और समानता का संदेश दिया उसकी आज ज्यादा आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details