राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रंग लाए चूरू सांसद के प्रयास...जिले को मिले तीन 'खेलो इंडिया सेंटर'

'अब खेलो' को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने नई योजना की शुरुआत की है. देश में विभिन्न खेलों हेतु 59 नए 'खेलो इंडिया सेंटर' खोले जाएंगे. वहीं, चूरू सांसद राहुल कस्वां के लगातार प्रयास के बाद इन 59 सेंटरों में से तीन सेंटर चूरू को मिले हैं.

चूरू की खबर,  churu news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  चूरू सांसद राहुल कस्वां,  Khelo India Center , चूरू खेलो इंडिया सेंटर
सांसद के प्रयास लाए रंग

By

Published : Aug 25, 2020, 7:47 PM IST

चूरू. जिले के सांसद राहुल कस्वां के प्रयास अब रंग ला रहे हैं. खेल मंत्रालय द्वारा खेलों को बढ़ावा दिए जाने हेतु भारत में नई योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत भारत में विभिन्न खेलों के लिए 'खेलो इंडिया सेंटर' खोले जाएंगे. जिसकी जारी हुई पहली सूची में भारत में 59 नए खेलो इंडिया सेंटर खोले जाएंगे. इन सेंटरों में से तीन सेंटर चूरू को मिले हैं.

जिले को मिले तीन खेलो इंडिया सेंटर

सांसद कस्वां ने बताया कि पिछली बार भारत सरकार की डे बोर्डिंग स्कीम के तहत जिले में चार डे बोर्डिंग सेंटर खुलवाए गए थे. अब भारत सरकार की नई स्कीम के तहत इन डे बोर्डिंग सेंटर्स को बंद किए जाने का प्रावधान किया गया था. सांसद कस्वां ने केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात कर उन्हें अवगत करवाया कि लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ी सुविधा उपलब्ध करवाए जाने पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि चूरू जिला मुख्यालय पर भारत सरकार द्वारा 7 करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक भी बनवाया गया था. उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री को जिले के खिलाड़ियों से किए वादे को याद दिलवाया और कहा कि चूरू में सभी डे बोर्डिंग सेंटर को खेलो इंडिया स्कीम के तहत इन्हें सुचारु रूप से चालू रखा जाए. जिस पर केंद्रीय खेल मंत्री ने अपनी सहमति दी.

पढ़ें :घनश्याम तिवारी और मानवेंद्र सिंह की घर वापसी की सुगबुगाहट के बीच क्या बोले सतीश पूनिया, सुनिए

इन सभी चार डे बोर्डिंग सेंटर्स में से 3 गांव लोहा, रतनगढ़ में हैंडबॉल, गाजुवास, तारानगर में हॉकी महिला और चूरू स्टेडियम में टेबल टेनिस को खेलो इंडिया की पहली सूची में स्वीकृति दी गई है. सांसद कस्वां ने बताया कि अब इन सेंटर पर और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

प्रत्येक खेलो इंडिया सेंटर को भारत सरकार द्वारा सालाना पांच लाख रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही अब इनमें 20 की जगह 30 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ-साथ एक स्थानीय कोच को भी सेंटर द्वारा अस्थाई तौर पर नौकरी दी जाएगी. जिससे क्षेत्र को और अधिक सुविधा मिल सकेगी, साथ ही खिलाड़ियों को भी अत्याधुनिक कीट और अन्य संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details