चूरू. जिले में 12 अप्रैल के बाद से अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है, वहीं जो 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, उन सब की भी अब रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इसके बाद अब जिला प्रशासनऔर चिकित्सा विभाग ने शहर को 4 जोन में बांटकर स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का कार्य शुरू किया है. इसके तहत जिले में अब तक कुल 1100 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है.
भले ही चूरू जिला कोरोना मुक्त हो गया हो, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की दिन रात की मेहनत का ही नतीजा है कि जिले के सभी 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज नेगिटिव हुए है. वहीं जिले के लिए राहत की खबर यह है की यहां 12 अप्रैल के बाद से कोई कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है. चूरू और सरदारशहर में चिकित्सा विभाग का डोर टू डोर सर्वे और स्क्रीनिग का कार्य अभी भी जारी है.