राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू को 4 जोन में बांटकर लिए जा रहे सैंपल, 12 अप्रैल के बाद से नहीं आया पॉजिटिव केस - चूरू कोरोना से मुक्त

चूरू में 12 अप्रैल के बाद से अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है. वहीं जो 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, उन सब की भी अब रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इसके बाद अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने शहर को 4 जोन में बांटकर स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का कार्य शुरू किया हैं.

Churu news, Churu corona free, Corona virus
शहर को चार भागों में बांटकर की जा रही स्क्रीनिंग और सैंपलिंग

By

Published : May 1, 2020, 3:29 PM IST

चूरू. जिले में 12 अप्रैल के बाद से अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है, वहीं जो 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, उन सब की भी अब रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इसके बाद अब जिला प्रशासनऔर चिकित्सा विभाग ने शहर को 4 जोन में बांटकर स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का कार्य शुरू किया है. इसके तहत जिले में अब तक कुल 1100 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है.

चूरू को 4 जोन में बांटकर लिए जा रहे सैंपल

भले ही चूरू जिला कोरोना मुक्त हो गया हो, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की दिन रात की मेहनत का ही नतीजा है कि जिले के सभी 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज नेगिटिव हुए है. वहीं जिले के लिए राहत की खबर यह है की यहां 12 अप्रैल के बाद से कोई कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है. चूरू और सरदारशहर में चिकित्सा विभाग का डोर टू डोर सर्वे और स्क्रीनिग का कार्य अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें-हनुमान बेनीवाल ने अजमेर संभाग के जिलों के मुद्दों पर किया डिजिटल संवाद, लोगों के सवालों का दिया जवाब

बताया जा रहा है कि चिकित्सा विभाग जोन वाइज सर्दी, जुकाम और खासी से पीड़ित लोगों को संदिग्ध मानते हुए चिन्हित कर उनकी सैंपलिंग के कार्य को गति दे रही है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि कई गांवों में भी रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके की यहां कम्युनिटी स्प्रिडिंग की तो आशंका नहीं है. जिला कलेक्टर नायक ने बताया कि अभी तक 1100 सैंपल लिए जा चुके हैं. हमारा यही प्रयास है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details