राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण का विरोध - महाराजा सूरजमल

चूरू में प्रदर्शित की गई बॉलीवुड फिल्म पानीपत में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल का चित्रण गलत तरीके से करने के विरोध में मंगलवार को चूरू जिला मुख्यालय सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में राजकीय लोहिया महाविद्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

Churu news, jat samaj, चूरू समाचार
फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण का विरोध

By

Published : Dec 10, 2019, 3:51 PM IST

चूरू. हाल ही में प्रदर्शित की गई बॉलीवुड फिल्म पानीपत में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल का चित्रण गलत तरीके से करने के विरोध में मंगलवार को चूरू जिला मुख्यालय सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में राजकीय लोहिया महाविद्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण का विरोध

रैली के दौरान युवाओं ने फिल्म निर्माता के विरोध में और महाराजा सूरजमल की बहादुरी के पक्ष में नारे भी लगाए. रैली के बाद में विधायक कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में एडीएम डॉ. नरेंद्र थोरी को इस फिल्म पर बैन लगाने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. कृष्णा पूनिया ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन पर रोक नहीं लगाई गई, तो आंदोलन उग्र किया जाएगा.

प्रदर्शन के दौरान राजकीय लोहिया महाविद्यालय से शुरू हुई. रैली रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड और कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान रैली में शामिल युवाओं ने फिल्म के विरोध में नारे लगाए तो वहीं कुछ देर के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया. इस दौरान सुरक्षा के लिए डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह, कोतवाल नरेश गेरा और महिला थानाधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- फिल्म 'पानीपत' को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बयान, कहा- इतिहास से छेड़छाड़ गलत, इसे रोकना जरूरी

विधायक कृष्णा पूनिया का कहना है कि महापुरुषों का फिल्मों में गलत चित्रण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चाहे वह रानी पद्मावती हो या महाराजा सूरजमल. इस प्रकार की फिल्में बनाने से पहले फिल्मकार को संबंधित परिवार से राय लेनी चाहिए. यही मांग ज्ञापन में की गई है, राय लेने से सबंधित परिवार की भावनाएं आहत नहीं होंगी.

विरोध के सुर मकराना तक भी पहुंचा

फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत के हो रहे विरोध का असर मकराना में भी देखने का मिला. मंगलवार को जाट समाज की ओर से इस फिल्म का विरोध किया और जाकर राज्यपाल के नाम मकराना उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी को ज्ञापन सौपा.

फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण का विरोध

जाट समाज के युवा बोरावड सड़क मार्ग स्थित एक मार्बल प्रतिष्ठान पर एकत्रित हुए और रैली के रूप में मकराना उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर जाट समाज के लोगों ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मुरावतिया के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौपा. इस दौरान जाट समाज के युवाओं ने पानीपत फिल्म में महाराज सूरजमल के किए गए चित्ररण और महाराज सूरतमल अमर रहे के नाम पर गगनचुंबी नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें-जयपुर में फिल्म 'पानीपत' के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस सतर्क

वहीं मुरावतिया ने फिल्म पानीपत का विरोध करते हुए मकराना के सिनेमा संचालक को चेतावनी दी है कि वे इस फिल्म का सीनेमा हॉल में प्रदर्शन नहीं करे. अन्यथा व्यापक विरोध का सामना करना पडे़गा. उन्होने कहा कि फिल्म पानीपत में जाट समाज के आदर्श महाराज सुरजमल को लालची दिखाया गया है, जो उनके चरित्र और इतिहास के साथ फिल्म निर्देशक की ओर से सीधी छेड़छाड़ की गई है. इसे जाट समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.

सीकर में भी किया जा रहा विरोध

सीकर में फिल्म पानीपत में महाराज सूरजमल के चित्रण को गलत तरीके से दिखाने का विरोध में जाट समाज और सर्व समाज सहित कई संगठन सड़क पर उतरे. साथ ही कल्याण सर्किल पर टायर जलाकर विरोध किया. उसके बाद रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम फिल्म को बंद करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया. वहीं मांग की गई की फिल्म को जल्दी से जल्दी बंद किया जाए अगर मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी.

फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण का विरोध

वहीं प्रदर्शन के दौरान जम कर निर्माता और निर्देशक के खिलाफ नारे लागाए गए. साथ ही समाज की ओर से कहा गया कि फिल्म के प्रदर्शन होने पर समाज की ओर से आंदोलन तेज किया जाएगा. कलेक्टर के सामने प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी ने बताया सिनेमाघर के संचालकों से इस मामले में समर्थन ले लिया गया है. फिर भी अगर इसका प्रदर्शन होता है तो उग्र आंदोलन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details