चूरू. जिला मुख्यालय पर शातिर चोरनियों की करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है, पुलिस भी इन शातिर चोरनियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. शातिराना अंदाज से एक बार फिर इन महिला चोरनियों ने एक ही घर की दो महिलाओं को निशाना बनाया.
दरअसल शहर के वार्ड नंबर 16 की शहनबाज और नसरीन देवरानी बाजार गई थी. घर वापस लौटते समय दोनों महिलाएं सुभाष चौक पर ऑटो में बैठी, तभी कुछ दूरी पर चलने के बाद रास्ते में दो तीन महिलाओं ने ऑटो रुकवाया और उसमें बैठ गई. चलते ऑटो में शातिर चोरनियों ने दोनों पीड़ित महिलाओं के गले से सोने की चेन और कान के झुमकों पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित महिलाओं ने बताया उनको घर आने पर चोरी की वारदात का पता चला.