राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सऊदी में फंसे युवकों की वतन वापसी के लिए चूरू कलेक्टर ने लिखा पत्र - District Collector Sandesh Nayak

सऊदी अरब में फंसे चूरू के 7 युवकों की जल्द वतन वापसी के लिए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ, जयपुर के सलाहकार को पत्र लिखा. पत्र में सऊदी अरब के अल जुबेर शहर में फंसे युवकों की मदद की बात कही गयी. सभी युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर बताया कि, 4 माह पहले फर्जी एजेंट के झांसे में आकर विदेश में नौकरी करने गए थे और अब वहां फंस गए हैं.

जिला कलेक्टर संदेश नायक, चूरू न्यूज, Churu News
डीएम ने प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ के सलाहकार को लिखा पत्र

By

Published : Jun 4, 2020, 7:13 PM IST

चूरू.जिला कलेक्टर संदेश नायक ने राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ जयपुर के सलाहकार को पत्र लिखकर सऊदी अरब के अल जुबेर शहर में फंसे चूरू जिले के युवकों की जल्द वतन वापसी की बात कही है. पत्र में कहा गया कि 13 युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी.

डीएम ने प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ के सलाहकार को लिखा पत्र

सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में सऊदी में फंसे युवकों ने बताया की करीब 4 महीने पहले एजेंट की ओर से उनको अहसास अल्फार कंपनी में नौकरी का झांसा देकर सऊदी अरब भिजवाया गया था. लेकिन वहां पहुंचने के बाद पता चला कि, उनको किसी ठेकेदार के पास भेजा गया है. युवकों को 2 महीने काम करने के बाद भी सैलरी नहीं दी गई और किराए के कैंप से भी निकाल दिया गया है.

ये पढ़ें:चूरू: SP तेजस्विनी गौतम हर थाने में जाकर जवानों से कर रही हैं 'मन की बात'

बता दें कि, सऊदी अरब में फंसे 7 युवक चूरु जिले के हैं. जिनमें पवन सुथार सरदारशहर तहसील का निवासी है. आनंदीलाल, विजय कुमार और जाकिर चूरू के निवासी हैं. मेघसर और मोहम्मद हुसैन तारानगर के निवासी हैं. इमरान और अकबर सुजानगढ़ तहसील के निवासी है. जिला कलेक्टर ने सलाहकार से कहा है कि, वे सऊदी अरब में फसें जिले के 7 युवकों की मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details