चूरू.जिला कलेक्टर संदेश नायक ने राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ जयपुर के सलाहकार को पत्र लिखकर सऊदी अरब के अल जुबेर शहर में फंसे चूरू जिले के युवकों की जल्द वतन वापसी की बात कही है. पत्र में कहा गया कि 13 युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी.
सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में सऊदी में फंसे युवकों ने बताया की करीब 4 महीने पहले एजेंट की ओर से उनको अहसास अल्फार कंपनी में नौकरी का झांसा देकर सऊदी अरब भिजवाया गया था. लेकिन वहां पहुंचने के बाद पता चला कि, उनको किसी ठेकेदार के पास भेजा गया है. युवकों को 2 महीने काम करने के बाद भी सैलरी नहीं दी गई और किराए के कैंप से भी निकाल दिया गया है.