राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में स्काउट गाइड की मंडल स्तरीय रैली प्रतियोगिता आज से, 5 हजार से अधिक Scout guide लेंगे भाग - चूरू न्यूज

स्काउट गाइड की मंडल स्तरीय रैली प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार शाम को इसका उद्घाटन होगा. 25 को रैली प्रतियोगिता का समापन होगा. वहीं इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. यह रैली प्रतियोगिता स्काउट गाइड के लिए लाभदायक कारगर साबित होगी.

Divisional level rally competition, स्काउट गाइड की मंडल स्तरीय रैली प्रतियोगिता

By

Published : Nov 22, 2019, 11:45 AM IST

सरदारशहर (चूरू).राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता रैली शुक्रवार से शुरू होगी. रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ऐसे में इस रैली में बीकानेर मंडल के पांच जिलों के करीब पांच हजार से अधिक स्काउट गाइड भाग लेंगे. रैली के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले विजेताओं का सम्मान भी किया जाएगा.

स्काउट गाइड की मंडल स्तरीय रैली प्रतियोगिता आज से

रैली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्काउट गाइड के लिए आवास, भोजन और अन्य व्यवस्थाएं की गई है. आवास के लिए 450 टेंट लगाए गए हैं. वहीं पानी-बिजली की व्यवस्था की गई है. नगरपालिका की टीम की ओर से मैदान में साफ-सफाई का कार्य किया गया.

22 नवम्बर को शाम चार बजे उद्धघाटन समारोह होगा. इसके बाद और साहसिक गतिविधि का उद्घाटन, 25 नवम्बर को शाम 4 बजे समापन समारोह और शाम को 8 बजे विशाल कैंप फायर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

पढ़ेंः जोधपुर में Cliff Divers World Series का हुआ समापन, Duke ने 20 मीटर की ऊंचाई से लगाई छलांग

कैंप फायर में अलग-अलग जिलों की लोक संस्कृति से लबरेज सु संस्कारित लोक नृत्य, गायन सहित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. रैली में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मार्च पास्ट, कलर पार्टी, झांकी प्रदर्शन, फूड प्लाजा, एडवेंचर एक्टिविटी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details