चूरू.जिले में 3 साल बाद एक बार फिर जमीनों की डीएलसी दरों में अधिकतम 20 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. कलेक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के सभी उप पंजीयकों ने आवासीय, व्यवसायिक, व कृषि भूमि की डीएलसी दरों में 10 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी के प्रस्ताव पेश किए हैं.
चूरू जिले में तीन साल बाद 20 फीसदी तक बढ़ी जमीनों की डीएलसी दर - चूरू में 20 प्रतिशत बढ़ी डीएलसी दर
चूरू जिले में तीन साल बाद जमीनों की डीएलसी दर 20 फीसदी तक बढ़ी है. व्यवसायिक और कृषि भूमि की डीएलसी दरें भी बढ़ा दी गई है. जिसके लिए जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे.
उप पंजीयकों ने कई जगह 40 फीसदी तक दरें बढ़ाने के प्रस्ताव रखे. जिस पर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति जताते हुए दरों में कमी का सुझाव दिया. सुझावों के अनुसार समिति ने डीएलसी दरों को अनुमोदित किया. चर्चा के बाद जिले के अनेक स्थानों की डीएलसी दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया.
कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि डीएलसी दरों को सामान्य रखने की कोशिश की गई है. जिले में न्यूनतम 5 से अधिकतम 20 फीसदी की वृद्धि की गई है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हमने अपने सुझाव दिए. जिस पर ग्रामीण क्षेत्र की दरों में 10 फीसदी व शहरी क्षेत्र में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि यह 3 साल बाद हुई है इसलिए इसे ज्यादा बढ़ोतरी नहीं कहा जा सकता.