चूरू. जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने शनिवार को ग्राम पंचायत खासोली में महात्मा गांधी नरेगा योजना में 'पूरा काम पूरा दाम' योजना में चल रहे बराणा कच्चा जोहड़ के पुनरुद्धार कार्य का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर को निरीक्षण के दौरान ना तो श्रमिक उपस्थित मिले और ना ही मेट उपस्थित मिला.
कार्यस्थल के पास चरवाहे ने जिला कलेक्टर को बताया कि यहां श्रमिकों की छुट्टी हर रोज तीन-चार बजे के बीच में कर दी जाती है, जिस पर जिला कलेक्टर ने कार्य पर नियोजित श्रमिकों को तत्काल हटाकर मेट को ब्लैक लिस्ट करने व ग्राम विकास अधिकारी, नरेगा कनिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक व विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं.