चूरू.जिला मुख्यालय पर सोमवार देर शाम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से समाज कल्याण सप्ताह के अंतिम दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान कन्या महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास में विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नाटक मंचन से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया गया. इसके बाद दिव्यांग स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में आए अतिथियों का मन मोह लिया.
वहीं समाज कल्याण सप्ताह के अंतिम दिन सोमवार सुबह हुई दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता के 24 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद सीईओ रामस्वरूप चौहान रहे. जिन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.