राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सीएम और गृह मंत्री के तौर पर फेल : उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़ - प्रदेश में कानून व्यवस्था

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने चूरू में प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के तौर पर फेल हो चुके हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था खस्ताहाल हो गई है. राज्य में लगातार गैंग रेप की घटनाएं हो रही है.

churu news, cm and home minister, चूरू समाचार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Oct 7, 2019, 2:02 PM IST

चूरू. उप नेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने यहां पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस सरकार और सीएम अशोक गहलोत पर करारा जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में लगातार गैंगरेप की घटनाएं हो रही है. उन्होंने करौली में हुई गैंगरेप की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं.

चूरू में राजेंद्र राठौड़ ने कहा अशोक गहलोत सीएम के तौर पर फेल

इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम और गृह मंत्री के तौर पर पूरी तरह से फेल हो चुके है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. लगातार गैंगरेप की घटनाएं सामने आ रही है और प्रदेश सरकार इससे निपटने में फेल हो रही है.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में CM गहलोत ने की जनसुनवाई, समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रदेश की कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए 5 उप मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे है. यह इस बात का इशारा भी है कि कांग्रेस में आंतरिक कलह चरम पर है, लेकिन सच यह भी है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम और गृहमंत्री के तौर पर पूरी तरह से विफल साबित हो चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details