सादुलपुर (चूरू) जिले के सादुलपुर उपखंड के बीस गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को रेलवे द्वारा बंद किए गए रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के आवास पर पहुंचे और उन्हें रेलवे द्वारा बंद किए गए रास्ते से अवगत कराया.
20 गांव के ग्रामीण पहुंचे पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के आवास ग्रामीणों ने बताया कि गुगलवा, किरताण से बेवड भेसली, नवा पिलानी पर स्थित रास्ते को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है. उक्त कटानी रास्ता हमारे संपूर्ण गांव के खेतों का है, जहां सैकड़ों वर्षों से आना जाना है. रेल अधिकारियों द्वारा यह आम रास्ता बंद करने से हमारा खेतों में आना-जाना बंद हो गया है.
पढ़ेंःउत्तर पश्चिम रेलवे में नए मुख्य परियोजना निदेशक होंगे राजेश मोहन, हरीश चंद्र मीणा की लेगें जगह
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा और रेल संघर्ष समिति के मुकेश रामपुरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि रेलवे अधिकारियों से बात करके तुरंत प्रभाव से रास्ता खुलवाकर उचित स्थान पर आर.यू.बी बनाने की कार्रवाई करें. बता दें कि आर.यू.बी कि राज्य सरकार द्वारा 1.71 करोड़ कि एक वर्ष पूर्व स्वीकृत की गई थी और इसका टेंडर भी हो चुका हैं, लेकिन टेंडर स्वीकृत नहीं हुए हैं.
पढ़ेंःउत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से होने वाला है विद्युतीकृत ट्रेनों का संचालन, दिसंबर तक कार्य हो जाएगा पूरा
वहीं ग्रामीणों ने कहा है कि आसपास के बीस गांव के रास्ते के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि ग्रामीणों ने कहा कि अगर आर.यू.बी का निर्माण जल्द नहीं हुआ तो हम आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी जवाबदारी प्रशासन और रेलवे प्रशासन की होगी. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आठ साल पहले इसी जगह पर रेल दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी थी. उस समय भी हमने आर.यू.बी की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली.