सादुलपुर (चूरू).जिले के सादुलपुर उपखंड के निकटवर्ती गांव डोकवा में ट्रेक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. बता दें कि गांव के ही नानूराम ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसका चचेरा भाई मांगीलाल मंगलवार दोपहर बाद खेमाणा रास्ते पर काम कर रहा था. तभी एक ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को तेज गति और लापरवाही से चलाता हुआ लाया और मांगीलाल को टक्कर मार दी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने घटना का मौके का निरीक्षण किया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
चूरूः ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, घटना के बाद परिजनों ने जताया आक्रोश - युवक की मौत
चूरू जिले के सादुलपुर उपखंड के निकटवर्ती गांव डोकवा में ट्रेक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. जिसके कारण गांव में शोक की लहर छा गई.
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत
थाने के बाहर उमड़ी लोगो की भीड़
घटना के बाद पुलिस थाने के बाहर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ गई. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों और परिवार के लोगो में आक्रोश था. उसी को लेकर बुधवार को गांव के लोग पुलिस थाने के बाहर खड़े हो गए. बता दें कि दो घण्टे तक आपस में सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.