राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत, लगानी पड़ रही लंबी लाइनें - queues for cylinders

चूरू के जिला मुख्यालय पर इन दिनों गैस सिलेंडर की किल्लत के चलते उपभोक्ताओं को सिलेंडर लेने के लिए पूरा दिन लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है. वहीं कई उपभोक्ताओं को बिना सिलेंडर के घर वापस लौट रहे हैं.

चूरू गैस सिलेंडर किल्लत,Churu gas cylinder shortage

By

Published : Oct 6, 2019, 11:53 PM IST

चूरू . जिले में इन दिनों गैस सिलेंडर की किल्लत के चलते उपभोक्ताओं को जिला मुख्यालय पर सिलेंडर लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है. साथ ही उपभोक्ताओं को कई घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.

गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत

वहीं कई उपभोक्ताओं को इंतजार करने के बाद भी बिना सिलेंडर के घर वापस लौटना पड़ रहा है. बता दें जिला मुख्यालय पर त्योहारी सीजन होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर की भारी किल्लत का समाना करना पड़ रहा है. वहीं उपभोक्ताओं को सिलेंडर पाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.

पढे़ं- एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष... आठ लोग घायल

हालात तो ऐसे हैं कि लोग अल सुबह 5 बजे से ही सिलेंडर लेने के लिए लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, रसोई गैस सिलेंडर के लिए गैस गोदाम और एजेन्सी में रविवार को सुबह से ही उपभोक्ताओं की लम्बी लाइन लग गई. घंटों इंतजार के बाद भी कई उपभोक्ताओं को बेरंग लौटना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details