चूरू . जिले में इन दिनों गैस सिलेंडर की किल्लत के चलते उपभोक्ताओं को जिला मुख्यालय पर सिलेंडर लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है. साथ ही उपभोक्ताओं को कई घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.
वहीं कई उपभोक्ताओं को इंतजार करने के बाद भी बिना सिलेंडर के घर वापस लौटना पड़ रहा है. बता दें जिला मुख्यालय पर त्योहारी सीजन होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर की भारी किल्लत का समाना करना पड़ रहा है. वहीं उपभोक्ताओं को सिलेंडर पाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.