राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, स्कूलों में होगी कई प्रतियोगिताएं

चूरू में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर महात्मा गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की. इस दौरान जिला प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी जिला के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी पदयात्रा निकालेगी.

churu news, gandhi jayanti, चूरू समाचार, कांग्रेस की पदयात्रा

By

Published : Oct 6, 2019, 3:03 PM IST

चूरू. देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को चूरू जिला मुख्यालय पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मकबूल मंडेलिया के नेतृत्व में इंद्रमणि पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकाली गई. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर महात्मा गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान पदयात्रा में गांधी अमर रहे के नारे भी लगाए गए.

चूरू में गांधी जयंती पर कांग्रेस की पदयात्रा

वहीं इस दौरान जिला प्रभारी शंकर लाल पन्नू ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी की 150वीं जंयती को पूरे सप्ताह मनाएगी. साथ ही जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक लेवल पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ-साथ विद्यालयों में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी जी की जयंती पर हर साल इस तरह की कार्यक्रम करती रहती है.

यह भी पढ़ें- 'बेटी पढ़ाओ' का वादा कर ताक पर रखी शिक्षा...ऐसे कैसे बढ़ेंगी बेटियां

साथ ही जिला प्रभारी शंकर लाल पन्नू ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर देश के पूरे जिले और प्रखण्ड स्तर पर गांधी जी की जयंती पर पदयात्रा निकाली जाएगी. इसी कड़ी में पहले सीकर में निकाली गई और अब चूरू में निकाली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details