चूरू.जिले के रामपूरा गांव में गर्भवती महिला की मौत को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. रामपूरा में विधायक कृष्णा पूनिया पर हुए पत्थरबाजी को लेकर कांग्रेस देहात अध्यक्ष रामनिवास सहारण ने चूरू विधायक और विधानसभा में उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के आगे राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ नारेबाजी कर उनका विरोध किया.
ये पढ़ें:नगर निगम चुनाव : भाजपा ने जारी की समन्वयक, चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की सूची
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र राठौड़ और राजगढ़ के पूर्व बसपा विधायक मनोज न्यागली पर संगीन आरोप लगाए हैं. कांग्रेस देहात अध्यक्ष ने रविवार को गांव रामपुरा में गर्भवती महिला की मौत के बाद हो रहे धरने प्रदर्शन में हुई पत्थरबाजी का जिम्मेदार राजेन्द्र राठौड़ और मनोज न्यागली सहित उनके समर्थकों बताया हैय उन्होंने कहा पुलिस पर और राजगढ़ की विधायक कृष्णा पूनियां पर पत्थरबाजी की गई. धरना स्थल पर डॉक्टरों को सफेदपोश में राक्षस का रूप बताया गया वह निंदनीय है.
ये पढ़ें:पुजारी परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप, सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर
कांग्रेस देहात अध्यक्ष ने कहा कि हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मांग कि है राजेन्द्र राठौड़ और मनोज न्यागली द्वारा असामाजिक तत्वों को जो सरक्षण दिया जा रहा उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए. उन्हें गिरफ्तार किया जाए. कांग्रेस देहात अध्यक्ष ने कहा कि रामपुरा गांव में राजेंद्र राठौड़ और मनोज न्यांगली ने सुनियोजित तरीके से भीड़ इकट्ठी करके विधायक कृष्णा पूनिया को वहां बुलाया और उनकी गाड़ी पर पत्थर फिंकवाए. उनके साथ भीड़ ने गाली गलौच की और उनके समर्थकों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. जो राठौड़ और न्यागली द्वारा करवाया गया. देहात अध्यक्ष ने कहा कि राठौड़ लाश पर झूठी राजनीति कर रहे है ये काम राजेन्द्र राठौड़ का शुरू से रहा है जो अब भी बरकरार है.