तारानगर (चूरू). भाजपा प्रत्याशी रहे राकेश जांगिड़ पर हमले के प्रकरण में विधायक नरेंद्र बुडानिया का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि भाजपा ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाई है. बुडानिया ने अस्पताल से मिली मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि राकेश के सिर, दिमाग, पेट में कोई चोट नहीं है, ना कहीं चोट के निशान है.
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों का जांगिड़ ने इलाज में सहयोग नहीं किया. इसलिए, जयपुर रैफर किया गया. बता दें कि रविवार देर शाम भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे राकेश जांगिड़ पर वार्ड 7 में हमला किया गया. जिसमें उनके घायल होने की जानकारी सामने आई. उन्हें तारानगर से हाई सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया था. इस पूरी घटना के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पर जमा हो गए.