राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू कलेक्टर ने फेसबुक के जरिए लोगों से किया संवाद, दिया 'स्टे हैप्पी-बी हैप्पी' का मंत्र - चूरू का कलेक्टर फेसबुक से संवाद

चूरू कलेक्टर संदेश नायक मंगलवार को फेसबुक के जरिए लोगों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन 2.0 कर्फ्यू और कोविड-19 संक्रमण के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर लोगों के सवालों के जवाब दिए और उनकी समस्याओं का समाधान किया. साथ ही उन्होंने लोगों को 'स्टे हैप्पी और बी हैप्पी' का मंत्र दिया और कहा कि मुस्कुराते रहें, जितना खुश रहेंगे, उतनी ही आसानी से इन मुश्किल घड़ियों को पार कर पाएंगे.

Churu Collector,  interacted people to Facebook, lockdown 2.0 in churu
फेसबुक के जरिए लोगों से रूबरू हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक

By

Published : Apr 21, 2020, 8:04 AM IST

Updated : May 25, 2020, 5:03 PM IST

चूरू. जिला कलेक्टर संदेश नायक मंगलवार को फेसबुक के जरिए लोगों से रूबरू हुए और लॉकडाउन 2.0 कर्फ्यू सहित कोविड-19 संक्रमण के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर लोगों के सवालों के जवाब दिए और उनकी समस्याओं का समाधान किया. बता दें कि चूरू पुलिस की ओर से आयोजित इस खास सत्र में वे चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव रहे और लोगों से संवाद करते रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर संदेश नायक ने लोगों को 'स्टे हैप्पी, बी हैप्पी' का मंत्र दिया और कहा कि मुस्कुराते रहे जितना खुश रहेंगे, उतनी ही आसानी से इन मुश्किल घड़ियों को पार कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें-कोरोना की जंग जिताने वाले डूंगरपुर के यह 4 हीरो, बताई जीत की प्रमुख वजह....

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाहर जाना नहीं है, तो व्यक्ति अपने अंदर की यात्रा करें, अपने व्यक्तित्व को निखारें और अभिरुचियों को नए आयाम दे. उन्होंने चूरू पुलिस की ओर से आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनके जरिए अपनी अभिरुचियों को विकसित होने का अवसर दें. रमजान, अक्षय तृतीया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अपने घर को ही मंदिर और मस्जिद समझे और किसी भी धार्मिक गतिविधि के लिए घर से बाहर नहीं निकले.

वहीं इस दौरान जिला कलेक्टर ने लॉकडाउन 2.0 के दौरान दी जा रही है छुट और अनुमतियों के बारे में बताया कि नगरीय क्षेत्रों से बाहर की इंडस्ट्रीज को अनुमत किया जा रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की सप्लाई से जुड़े काम को अनुमत किया जा रहा है. उद्योगों के अलावा टेलीकॉम सर्विसेज भी अनुमत रहेगी. डीटीएच केबल ऑपरेटर को परमिशन दी जाएगी, नगरीय क्षेत्रों के बाहर सड़क और अस्पताल से जुड़े निर्माण काम हो सकेंगे. सरदारशहर और चूरु के कर्फ्यू एरिया में कुछ दिनों तक कर्फ्यू की शर्ते रहेगी. यहां कोई छूट नहीं दी जाएगी अभी बैंकों के लेनदेन के लिए ही छूट दी गई है.

यह भी पढ़ें-ई-कॉमर्स कंपनियों को आपूर्ति की अनुमति नहीं देना लघु व्यापारियों के हित में : सांसद दीया कुमारी

एक विद्यार्थी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऑनलाइन स्टडी पर ध्यान दें. इंटरनेट पर प्रत्येक विषय से जुड़ी जानकारी के लिए मैटेरियल उपलब्ध है. आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सेल्फ हाइजीन का ध्यान रखें. बुचावास गांव से आई पानी की समस्या पर उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन प्रत्येक नागरिक के साथ है.

Last Updated : May 25, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details