सुजानगढ़ (चूरू).जिले के सुजानगढ़ उपखण्ड में सालासर थाना क्षेत्र के भांगीवाद गांव में एक महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देशानुसार गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया. इसके चलते शनिवार को कलेक्टर संदेश नायक ने अधिकारियों के साथ भांगीवाद का दौरा किया और पुलिसकर्मियों को धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सर्तकर्ता टीम की ओर से की गई कार्रवाई की समीक्षा भी की.
वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से गांव के 250 घरों में 1086 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. ये स्क्रीनिंग बीसीएमओ कार्यालय के बीपीएम संजय कुमार की देखरेख में चार चिकित्सकों और 20 एएनएम की 10 टीमों ने की. इस दौरान जोनल डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. देवकरण गुरावां, आरसीएमएचओ डॉ. सुनील जांदू भी मौजूद रहे.
पढ़ें- राठौड़ ने CM को लिखा पत्र, प्रदेश में अन्नपूर्णा योजना शुरू करने की उठाई मांग
बता दें कि सालासर स्थित उप तहसील कार्यालय में आयोजित इस बैठक में जिला कलेक्टर ने प्रभावी मॉनिटरिंग करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के गम्भीर संकट में किसी प्रकार की अफवाह फैलाने और गाईडलाइन का उलंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.