चूरू. जिले में इन दिनों मौसम का अजीबोगरीब मिजाज देखने को मिल रहा है. जहां उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. वहीं पिछले 2-3 दिन से बादलों की आवाजाही का दौर भी लगातार जारी है.
सोमवार को मामूली बूंदाबांदी से लोगों को संतोष करना पड़ा. मामूली बूंदाबांदी के बाद ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया तो मौसम भी सुहाना हो गया. वहीं पिछले दिनों की तुलना के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है.
बूंदाबादी से चूरू के लोगों को मिली राहत अंचल के तापमान की अगर बात करे तो यहां 20 अगस्त को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही 22 अगस्त को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया. 23 अगस्त का यहां अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया.
पढ़ेंःपाली में मानसून की मेहर, जिलेभर में झमाझम बारिश
साथ ही सोमवार यानी 24 अगस्त का चूरू का तापमान 33.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया. दरअसल हर बार की तुलना में इस बार मानसून की बारिश कम रही. मौसम जानकारों की माने तो अगले कुछ दिनों में अंचल में अच्छी बारिश हो सकती है.