चूरू. जिले में 26 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमित दो व्यक्ति मिलने से जिला ग्रीन से ऑरेंज जोन में आ गया है. प्रशासन ने रात को ही कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के वार्ड 9, 12 और आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. इन दोनों वार्डों और आसपास के इलाकों में जरूरी सेवाओं की दुकानें ही खोली जा सकेंगी.
दो मरीज मिलने से अब शहर में ग्रीन जोन में मिलने वाली छूट कम हो जाएगी. शहर में ऑटो और बस संचालित नहीं हो सकेगी. चूरू शहर में वही छूट मिल सकेगी, जो कोविड 19 के ऑरेंज जोन में मिलती है. शहर में गारमेंट, सैलून, मिठाई और हार्डवेयर की दुकानें भी बंद हो सकती हैं. हालांकि, फिलहाल पूरे शहर में कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. केवल प्रभावित शेत्र में ही कर्फ्यू रहेगा. इस इलाकें को सील भी किया जाएगा.
पढ़ें-स्पेशल: राजस्थान के चक्रव्यूह में उलझा 'कोरोना', रिकवरी रेट में सबको पछाड़ बना सिरमौर
23 लोगों के सैंपल लिए
कोविड-19 संक्रमित दोनों मरीज 6 मई को सूरत से चूरू आए थे. 7 मई को इन दोनों के सैंपल लिए गए थे. अब इन दोनों के पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार रात को ही इनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग भी शुरू कर दी गई है. दोनों पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए संभावित 23 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.
सामुदायिक संक्रमण का खतरा