राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM Security Breach: भाजपा ने चूरू में की पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी - rajasthan news update

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में चूक को लेकर आज सुजानगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन (Churu BJP Workers Raised Slogans Against Punjab Government) किया. पंजाब सरकार के खिलाफ जिला कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.

PM Security Breach
भाजपा ने चूरू में की पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी

By

Published : Jan 8, 2022, 12:59 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा शहरों से होता हुआ जिलों तक पहुंच गया है. आज इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की (Churu BJP Workers Raised Slogans Against Punjab Government). लोगों ने चन्नी सरकार के अंदाज को कटघरे में खड़ा किया. कहा जिस तरह का व्यवहार देश के पीएम के साथ हुआ वो नाकाबिले बर्दाश्त रहा.

हाथों में बैनर लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. देश के पीएम के साथ हुए बर्ताव की निंदा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की. पार्टी के मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी के नेतृत्व में ये प्रदर्शन हुआ.

पढ़ें- PM Security Breach in Punjab : पीएम मोदी की दिर्घायु के लिए मंदिर में प्रार्थना तो अजमेर दरगाह में हुई दुआ...देवनानी ने कांग्रेस पर बोला हमला

दुनिया जिनको मानती है उनके साथ ऐसा बर्ताव शर्मनाक

माहेश्वरी ने कहा कि पीएम को 20 मिनट तक जिस तरह एसपीजी सुरक्षा घेरे में सड़क के बीचों बीच रोका गया वो अकल्पनीय और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि अमेरिका से लेकर दुनिया के तमाम बड़े देशों ने हमारे पीएम को सम्मानित किया है. ऐसे पीएम का अपमान बेहद दुखद है.

मुद्दा क्या? (PM Security Breach)

दरअसल, 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री फिरोजपुर में प्रस्तावित रैली में शामिल होने से पहले बठिंडा पहुंचे थे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. सुरक्षा एजेंसियों ने बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते हेलीकॉप्टर से यात्रा नहीं करने की सलाह दी. पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने सड़क मार्ग से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जाने का फैसला किया.

गृह मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते ने इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी से बात की. पंजाब पुलिस डीजीपी की ओर से आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि की गई. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर पहले प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया. इस दौरान करीब 20 मिनट तक पीएम यहां फंसे रहे, इसके बाद उनका काफिला वापस लौट गया. वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details