राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा जिला उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी के मामले में कार्रवाई की मांग - चूरू एसपी

चूरू में भाजपा जिला उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी के मामले में एसपी को ज्ञापन देने के बाद सोमवार को भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चे ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने चूरू एसपी से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग रखी.

भाजपा जिला उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी के मामले में कार्रवाई की मांग

By

Published : Jun 24, 2019, 7:30 PM IST

चूरू.भाजपा जिला उपाध्यक्ष को पांच दिन पहले फोन कॉल पर मिली धमकी मामले में पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया. जिसके बाद सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चे ने प्रदर्शन किया. मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने सड़कों पर उतर प्रदर्शन की अब चेतावनी दी है.

दरअसल, 19 जून को भाजपा जिला उपाध्यक्ष सीताराम लुगरिया को कॉल करके जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके सम्बन्ध में खुद उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पुलिस अधीक्षक, चूरू से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन, धमकी देने के आरोपित के खिलाफ अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ.

भाजपा जिला उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी के मामले में कार्रवाई की मांग

प्रदर्शन कर रहे अनुसूचित जाति मोर्चे के इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि धमकी देने का आरोपी युवक चूरू कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. लेकिन, पुलिस मामले में गम्भीरता नहीं दिखा रही है. अगर जल्द ही धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो आगे हम सड़कों पर उतर प्रदर्शन करेंगे. वहीं इस सम्बंध में सोमवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चूरू एसपी से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग की.

बता दें कि मामला शहर के करोड़ों रुपए के सिंघी पार्क जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. जिसमें पार्क को कुर्क कर चूरू पुलिस को रिसीवर नियुक्त किया हुआ है. सिंघी पार्क समिति के अध्यक्ष भाजपा जिला उपाध्यक्ष सीतराम लुगरिया को बनाया गया है. जिसके चलते उन्हें फोन पर धमकी मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details