राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरोग्य सेतु यूजर का दावा... ऐप में शो हो रही अपरिचित महिला के वैक्सीनेशन की जानकारी

कोरोना काल में जिस आरोग्य सेतु ऐप को सरकार सुरक्षित बता देश के लोगों से ज्यादा से ज्यादा इंस्टाल करने की अपील कर रही थी. चूरू में उसी आरोग्य सेतु ऐप से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यहां चूरू के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति का दावा है कि उसके आरोग्य सेतु ऐप में उसकी जानकारी के बिना एक महिला को कोरोना वैक्सीन लगने की जानकारी उपलब्ध हो रही है.

arogya setu app sser claims , churu news
आरोग्य सेतु यूजर का दावा

By

Published : Mar 17, 2021, 10:26 AM IST

चूरू. कोरोना काल में जिस आरोग्य सेतु ऐप को सरकार सुरक्षित बता देश के लोगों से ज्यादा से ज्यादा इंस्टाल करने की अपील कर रही थी. चूरू में उसी आरोग्य सेतु ऐप से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यहां चूरू के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति का दावा है कि उसके आरोग्य सेतु ऐप में उसकी जानकारी के बिना एक महिला को कोरोना वैक्सीन लगने की जानकारी उपलब्ध हो रही है. व्यक्ति का कहना है कि उसके मोबाइल में इंस्टाल आरोग्य सेतु ऐप में एक महिला को कोविड वैक्सिनेशन की आठ मार्च को पहली डोज लगना बताया जा रहा है. जबकि, वह उस महिला से परिचित नहीं है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि उनके आरोग्य सेतु ऐप में महिला की जानकारी कैसे मिल रही है.

चूरू में आरोग्य सेतु ऐप से जुड़ा मामला सामने आया है...

जानकारी के अनुसार, चूरू के रहने वाले अंदिप कुमार के साथ ऐसा मामला हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के तहत उन्होंने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल कर रखा है, जिसमें उन्होंने अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर रखा है. अंदिप का दावा है कि उनके आरोग्य सेतु ऐप पर 67 वर्षीय महिला के वैक्सिनेशन की पहली डोज लगने की जानकारी जानकारी दिख रही है, जबकि वह उस महिला को जानते तक नहीं हैं. ऐसे में उनका कहना है कि आखिर उनके आरोग्य सेतु ऐप पर उक्त महिला की जानकारी कैसे आई?

पढ़ें:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 241 नए मामले, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 323461 पहुंची

इस मामले में राजकीय भर्तिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एफएच गौरी कि सरकार के आरोग्य सेतु ऐप में ऐसा होना संभव नहीं है. ऐप कोई भी सेंधमारी नहीं कर सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि व्यक्ति के मोबाइल नंबर पुराने हो, या फिर कोई तकनीकी खामी के चलते महिला की जानकारी उनके मोबाइल पर दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details