चूरू.देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब विक्रय का कारोबार बदस्तूर जारी है. जिसको देखते हुए चूरू और उदयपुर से आई आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मुख्यालय के निकटवर्ती दूधवाखारा गांव में लाखों रुपए अवैध शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन के दौरान भी यहां अवैध शराब की बिक्री का काला खेल खेला जा रहा था.
भले ही पूरी दुनिया इस समय कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रही हो और देश भर में लगे इस लॉकडाउन में सभी तरह के व्यापार और प्रतिष्ठान बंद हों. लेकिन एक व्यापार इस बीच भी फल फूल रहा है. महामारी की इस दहशत के बीच भी अवैध शराब की बिक्री का काला खेल खेला जा रहा है. इसी बीच शुक्रवार को चूरू और उदयपुर से आई आबकारी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दूधवाखारा गांव में अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.