राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर लाखों की अवैध शराब पकड़ी, 2 गिरफ्तार - चूरू न्यूज

चूरू और उदयपुर आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दूधवाखारा गांव में लाखों रुपए अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई शराब की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है.

चूरू न्यूज, उदयपुर आबकारी विभाग, चूरू आबकारी विभाग, Udaipur Excise Department, churu Excise Department, churu news, Dudhwakhara village news
अवैध शराब साथ 2 लोग गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2020, 8:45 AM IST

चूरू.देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब विक्रय का कारोबार बदस्तूर जारी है. जिसको देखते हुए चूरू और उदयपुर से आई आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मुख्यालय के निकटवर्ती दूधवाखारा गांव में लाखों रुपए अवैध शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन के दौरान भी यहां अवैध शराब की बिक्री का काला खेल खेला जा रहा था.

अवैध शराब साथ 2 लोग गिरफ्तार

भले ही पूरी दुनिया इस समय कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रही हो और देश भर में लगे इस लॉकडाउन में सभी तरह के व्यापार और प्रतिष्ठान बंद हों. लेकिन एक व्यापार इस बीच भी फल फूल रहा है. महामारी की इस दहशत के बीच भी अवैध शराब की बिक्री का काला खेल खेला जा रहा है. इसी बीच शुक्रवार को चूरू और उदयपुर से आई आबकारी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दूधवाखारा गांव में अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःमजबूर मुसाफिरः मौत के पास...जिंदगी की तलाश, सरकारें मौन

चूरू आबकारी विभाग के डीएसपी सुरेश शर्मा ने बताया कि, आबकारी विभाग की टीमों को छापेमारी के दौरान लाखो रुपए की देशी और अंग्रेजी शराब मिली है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए है. साथ ही अवैध शराब की काला बाजारी करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें गिरफ्तार कर चूरू आबकारी दफ्तर लाया गया है. फिलहाल मामले में और जानकारी जुटाने के लिए उनसे पुछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details