चूरू.अपराध को नियंत्रित करने के लिए अपराधियों की नकेल कसने को एक बार फिर कई जिलों में पुलिस तेजी से सक्रिय हो गई है.इसी क्रम में मंगलवार को चुरू पुलिस ने वाहन चालकों को लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया.
चूरू (Churu police) की सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए हथियारों के बल पर वाहन चालकों से लूट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन और 9 जिंदा कारतूस सहित एक बोलेरो कार बरामद की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये आरोपी लूट की वारदात के बाद सरदार शहर में मर्डर करने जा रहे थे.