राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः NH 52 पर आरओबी से टकराई बाइक...एक की मौत, एक घायल - Bike collided with ROB

चूरू जिले के एनएच 52 पर आरओबी से एक बाइक टकरा गई. हादसे में सालासर दर्शन कर लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि दूसरा श्रद्धालु घायल हो गया.

Accident occurred on NH 52 of Churu, churu news, चुरू न्यूज

By

Published : Oct 11, 2019, 9:48 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के रामनगर तिराहे के पास एनएच 52 पर हुए सड़क हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया.

चुरू के एनएच 52 पर हुआ हादसा

यह हादसा उस उक्त हुआ जब बाइक सवार दोनों श्रद्धालु सालासर बालाजी के दर्शन कर अपने गांव न्यागल बड़ी लौट रहे थे. अचानक रामनगर तिराहे के पास रेल्वे ओवरब्रिज पर बाइक असंतुलित होकर आरओबी की दीवार से टकरा गई.

पढ़ेंःस्कूल में दूषित पानी पीने से 40 बच्चों की तबीयत खराब

हादसा इतना भीषण था कि बाइक के सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. बता दें कि हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि घायल श्रद्धालु का प्राथमिक उपचार किया गया.

शराबी युवक ने अस्पताल में मचाया उत्पात

चुरू जिले के राजकीय भरतिया अस्पताल में एक युवक शराब के नशे में झूमते हुए महिला वार्ड में पहुंच गया. जहां शराबी ने महिलाओं और अस्पताल में भर्ती युवतियों के सामने दवाइयां देने का नाटक करने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शराबी युवक के पुलिस के हवाले कर दिया. थानाधिकारी नरेश गेरा ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 8 का 31 वर्षीय आबिद तेली शराब के नशे में धुत था जिससे पूछताछ कि जा रही है.

शराबी युवक ने अस्पताल में मचाया उतपात

ABOUT THE AUTHOR

...view details