राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली कनेक्शन देने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

चूरू के बीदासर कस्बे में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए विद्युत निगम के एक कर्मचारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से घरेलू बिजली कनेक्शन करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.

ACB action in Churu, action of Churu ACB
बिजली कनेक्शन करने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2021, 10:08 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).जिले केनिकटवर्ती बीदासर कस्बे में चूरू एसीबी ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर सीसीए को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से घरेलू बिजली कनेक्शन के बदले रिश्वत की मांग की थी. परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

बिजली कनेक्शन करने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार

एसीबी के चूरू एएसपी आनन्दप्रकाश स्वामी ने बताया कि परिवादी शंकरलाल पुत्र किशनलाल मेघवाल निवासी बैरासर तहसील बीदासर जिला चूरू ने शिकायत दी थी. इसमें बताया था कि उसके मामा भंवराराम मेघवाल निवासी ढाणी कालेरान के नाम से ढाणी में घरेलू बिजली कनेक्शन करवाने के बदले जोधपुर डिस्कॉम के बीदासर के सीसीए आरोपी रामसिंह ने 15 हजार रूपये मांगे.

आरोपी ने परिवादी से 15 हजार रुपए कार्यालय में प्राप्त किए. जिस पर एसीबी की टीम ने आरोपी रामसिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए रिश्वत की राशि बरामद की. आरोपी जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय बीदासर में उपभोक्ता शिकायत अटेण्डेण्ट के पद पर कार्यरत है.

पढ़ें-बाढ़ में खराब हुई महंगी गाड़ियां सस्ती दिलाने का दिया झांसा...21 लाख जुटाकर फरार हुआ निजामुद्दीन कर्नाटक से गिरफ्तार

एसीबी एएसपी स्वामी ने बताया कि आरोपी के बीदासर स्थित किराये के घर की तलाशी ली गई. इसके साथ ही जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता कार्यालय के एएईएन व जेईएन की संलिप्तता की जांच की जायेगी. आरोपी को शनिवार को बीकानेर स्थित एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details