चूरू. एसीबी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चूरू कृषि उपज मंडी के सचिव और कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने इस पूरी कार्रवाई को शुक्रवार को उस वक्त अंजाम दिया, जब कृषि उपज मंडी का घूसखोर सचिव घनश्याम मीणा और कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सैनी परिवादी से सब्जी मंडी में दुकान लगाने के लिए लाइसेंस की एवज में 40 हजार रुपए की घूस ले रहे थे. जिन्हें एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी की अगुवाई वाली एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि आरोपी घनश्याम मीणा जो कृषि उपज मंडी में सचिव के पद पर कार्यरत है, जो जिला मुख्यालय के परिवादी कमल कुमार से सब्जी मंडी में बने टिन शेड में तराजू व सब्जी रखने के लिए जगह दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले परिवादी से 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, लेकिन जब परिवादी आरोपी कृषि उपज मंडी के सचिव घनश्याम मीणा को पैसे देने लगा तो आरोपी ने 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की.