राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू ACB की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते ग्राम सेवक गिरफ्तार - Churu News

चूरू एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्रामसेवक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिश्वत की यह राशि इंदिरा आवास योजना की तीसरी किश्त दिलवाने की एवज में मांगी थी.

Gram Sevak arrested in Churu,  ACB action in Churu
चूरू ACB की कार्रवाई

By

Published : Oct 14, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 6:32 PM IST

चूरू.एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर ग्राम सेवक को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की यह कार्रवाई एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी की अगुवाई में टीम ने की. घूसखोर ग्रामसेवक रिश्वत की यह राशि परिवादी से इंदिरा आवास योजना की किश्त पास करवाने की एवज में मांग रहा था, जिसकी शिकायत बिसलाण गांव के परिवादी प्रदीप सिंह ने चूरू एसीबी में की थी.

चूरू ACB की कार्रवाई

परिवादी ने चूरू एसीबी को परिवाद दिया था कि आजाद सिंह कनिष्ठ सहायक के पास अतिरिक्त चार्ज ग्राम सेवक ग्राम पंचायत राधा छोटी का है. उसने परिवादी की दादी जय कौर के नाम गांव बिसलाण में प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त 60 हजार रुपए दिलवाने की एवज में 10 हजार रिश्वत की राशि की मांग की थी. मामले की तस्दीक करने के बाद चूरू एसीबी की टीम ने बुधवार को जाल बिछाया और राधा छोटी ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक आजाद सिंह को 10 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी के राडार पर आरएएस अधिकारी

कोटाजिले में राजस्व अपील अधिकारी पद पर पदस्थापित रहे राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पंकज कुमार ओझा एसीबी के निशाने पर आ गए हैं. वहीं एसीबी को हटाने उनके व नाम से रिश्वत मांगने के मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस मामले में आरएएस अधिकारी पंकज कुमार ओझा को भी संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि कोटा में रहते हुए पंकज कुमार ओझा राजस्व अपील अधिकारी और एडीएम सिटी हुए थे.

Last Updated : Oct 14, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details