चूरू.एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर ग्राम सेवक को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की यह कार्रवाई एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी की अगुवाई में टीम ने की. घूसखोर ग्रामसेवक रिश्वत की यह राशि परिवादी से इंदिरा आवास योजना की किश्त पास करवाने की एवज में मांग रहा था, जिसकी शिकायत बिसलाण गांव के परिवादी प्रदीप सिंह ने चूरू एसीबी में की थी.
परिवादी ने चूरू एसीबी को परिवाद दिया था कि आजाद सिंह कनिष्ठ सहायक के पास अतिरिक्त चार्ज ग्राम सेवक ग्राम पंचायत राधा छोटी का है. उसने परिवादी की दादी जय कौर के नाम गांव बिसलाण में प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त 60 हजार रुपए दिलवाने की एवज में 10 हजार रिश्वत की राशि की मांग की थी. मामले की तस्दीक करने के बाद चूरू एसीबी की टीम ने बुधवार को जाल बिछाया और राधा छोटी ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक आजाद सिंह को 10 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.