राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः श्मशान घाट में जलाए गए 7100 दीये, शहीदों को दी श्रद्धांजिल - अखंड भारत की आकृति में पीओके शामिल

चूरू के सुजानगढ़ के युवाओं ने 7100 दीयों को श्मशान घाट में जलाकर अखंड भारत का संदेश दिया. वहीं इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई.

युवाओं की अनोखी पहल, Unique initiative of youth

By

Published : Oct 26, 2019, 2:26 PM IST

चूरू. जिले के सुजानगढ़ कस्बे के युवाओं ने एक अनोखी पहल की है. इस कड़ी में नवयुवक मंडल के युवाओं ने भोजलाई बास स्थित श्मसान घाट में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों दीये जलाए और इन दीयों के जरिए अखंड भारत की आकृति बनाई, जिसमें पीओके का हिस्सा भी शामिल रहा.

श्मशान घाट में जलाए गए 7100 दीये

इस दौरान शहीद भगतसिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई. बाबा भूतनाथ के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया. वहीं देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक रंगोलियां बनाई गई.

पढ़ेः मंडावा हारने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूनिया का बड़ा बयान...कहा लोग चाहते थे सांसद का पुत्र चुनाव लड़े

कार्यक्रम के दौरान बाबा भूतनाथ की श्मसान में स्थित प्रतिमा के पास भगवान शंकर का त्रिशूल बनाया गया. इस आयोजन में 7100 दीयों से सजावट की गई थी, जिसको देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ श्मसान घाट में उमड़ी. इस दौरान कस्बे के युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज भी देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details