चूरू.बीकानेर जिले के देशनोक के पास हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. मृतक रतनगढ़ तहसील के गांव ठठावता चार लोग रहने वाले थे . जब इस हादसे की खबर गांव ठठावता में पहुंची, तो गांव में शोक की लहर दोड़ गई. मंगलवार देर शाम को चारों जन का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया. इस दुखद घटना से गांव के सभी वर्ग के लोगों की आंखे नम हो गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद गांव की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हो गई. साथ ही गांव की गलियों में सन्नाटा छा गया.
जानकारी अनुसार गांव ठठावता निवासी करणी सिंह और श्रवण सिंह अपने परिवार के लोगों के साथ बोलेरो में सवार होकर देशनोक करणी माता के धोक लगाने गए थे. मंगलवार सुबह करीब 4 बजे वापिस आते समय गांव देशनोक के पास ही सामने से आ रही बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. जिससे 7 जनों की घटनास्थल पर ही दुखद मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि इस घटना में कार में सवार 40 वर्षीय करणी सिंह, उसकी 35 वर्षीय पत्नी मिना कंवर, 38वर्षीय बहिन शायर कंवर, 45वर्षीय श्रवण सिंह, 23वर्षीय कार चालक श्रवण शर्मा, बिंदु कंवर और बबलू कंवर की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें से 4 मृतक गांव ठठावता के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: वोटर्स को लुभाने के लिए खाने-पानी की पूरी व्यवस्था, खुलेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां