चूरू.जिले में नगर परिषद के 60 वार्डों में भाजपा 58 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी तो दो वार्डों में किसी प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा. इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, जबकि कांग्रेस सभी 60 वार्डो में चुनाव लड़ेगी. बता दें कि नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन मंगलवार को है. ऐसे में देर रात या कल सुबह तक दोनों ही दलों की ओर से पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.
सभी प्रत्याशी एक साथ करेंगे नामांकन दाखिल
बीजेपी के सभी पार्षद प्रत्याशी मंगलवार को एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे. पार्षद प्रत्याशी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास से एक रैली के रूप में एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे.
26 कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किया
कांग्रेस की ओर से 26 कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया. यह वो कार्यकर्ता हैं, जिन्हें पार्टी नेतृत्व की ओर से टिकट कंफर्म होने का इशारा किया था. बाकी प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक 60 वार्डों में से 55 वार्डों में ही सिंगल पैनल तैयार किया है. ऐसे में 5 वार्डों में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन जारी है.