सरदारशहर (चूरू).सरदारशहर तहसील के गांव रंगाईसर की रोही में बुधवार देर रात करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. परिवार वालों ने बताया कि रात 10 बजे के लगभग खेत में लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई. जिससे किसान ओमप्रकाश उम्र 40 निवासी बायला बिजली बंद करने के लिए दौड़ा, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
करंट लगने से 40 वर्षीय किसान की मौत... परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसान की मौत हुई है. वहीं गुरुवार सुबह पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. अस्पताल पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के अनुसार किसान ओमप्रकाश मेघवाल अपने खेत में खेती का कार्य कर रहा था. इसी दौरान ट्रांसफार्मर में लगी आग को देखकर दौड़ा तो वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः 'CAB' पास होते ही प्रदेश भाजपा नेताओं में 'खुशी', पार्टी ने मनाया जश्न
हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह पुलिस थाने में सूचना मिली कि रंगाई सर गांव की रोही में करंट लगने से किसान की मौत हो गई है. अस्पताल पहुंचकर मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. गांव के पूर्व सरपंच महमूद ने बताया कि किसान ओमप्रकाश खेत में कार्य कर रहा था. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर में आग लग गई और किसान चपेट में आ गया.