राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः 60 वार्डों के टिकट के लिए कांग्रेस में 175 दावेदार - Churu news

चूरू में कांग्रेस के नेताओं की ओर से शुक्रवार को राम मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पार्षद प्रत्याशी के चयन को लेकर मंथन किया गया. साथ ही नेताओं का कहना है कि एक-दो दिन में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.

चूरू प्रत्याशियों की घोषणा Churning on candidate selection

By

Published : Nov 1, 2019, 10:56 PM IST

चूरू. जिले में नगर परिषद चुनाव और पार्षद प्रत्याशी के चयन को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. वार्ड वाइज सिंगल नाम तय करने को लेकर शुक्रवार को भी कांग्रेस के नेताओं की ओर से बैठकों का दौर जारी रहा.ऐसे में शाम को राम मंदिर में आयोजित हुई बैठक में भी प्रत्याशियों के चयन का फैसला नहीं लिया जा सका.बता दें कि चूरू नगर परिषद के 60 वार्डों में कांग्रेस के पास 175 आवेदन आए है. जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में औसतन तीन दावेदार है, जबकि कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि एक-दो दिन में ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.

एक-दो दिन में होगी प्रत्याशियों की घोषणा

दावेदारों को भी टिकट का इंतजार
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों से पार्षद की टिकट चाहने वाले दावेदारों को भी पार्टी के फैसले का इंतजार है. यही कारण है कि नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से ही शुरू हो गए, लेकिन पहले दिन महज एक व्यक्ति ने ही नामांकन दाखिल किया.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: पॉलीथिन मुक्त दशहरे मेले की खुली पोल, मेला हटा तो पॉलीथिन से अटा मिला मैदान

भाजपा में दावेदार ज्यादा
60 वार्डों के लिए भाजपा से टिकट चाहने वाले दावेदारों की संख्या ज्यादा है. बीजेपी से 60 वार्डों के लिए 280 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है, हालांकि भाजपा ने पैनल तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया है. जबकि कांग्रेस अभी पैनल तैयार कर रही है.कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अबरार खान का कहना है कि अभी पार्षद प्रत्याशियों के चयन के लिए बैठकें की जा रही है. एक-दो दिन में ही नाम फाइनल कर दिए जाएंगे. चूरू नगर परिषद के लिए 60 वार्डों से 175 व्यक्तियों ने आवेदन किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details