चूरू. जिले में नगर परिषद चुनाव और पार्षद प्रत्याशी के चयन को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. वार्ड वाइज सिंगल नाम तय करने को लेकर शुक्रवार को भी कांग्रेस के नेताओं की ओर से बैठकों का दौर जारी रहा.ऐसे में शाम को राम मंदिर में आयोजित हुई बैठक में भी प्रत्याशियों के चयन का फैसला नहीं लिया जा सका.बता दें कि चूरू नगर परिषद के 60 वार्डों में कांग्रेस के पास 175 आवेदन आए है. जिसके तहत प्रत्येक वार्ड में औसतन तीन दावेदार है, जबकि कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि एक-दो दिन में ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.
दावेदारों को भी टिकट का इंतजार
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों से पार्षद की टिकट चाहने वाले दावेदारों को भी पार्टी के फैसले का इंतजार है. यही कारण है कि नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से ही शुरू हो गए, लेकिन पहले दिन महज एक व्यक्ति ने ही नामांकन दाखिल किया.