सरदारशहर (चूरू). करोना महामारी के चलते हर व्यक्ति घरों में कैद होकर रह गया है. लेकिन लॉकडाउन का कुछ लोग खुलेआम उल्लंघन भी करते हुए नजर आ रहे हैं. एक ओर जहां बड़े लोग इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे है वहीं सरदारशहर के वार्ड 13 के एक गली के बच्चों ने अनोखी पहल शुरु की है. इन बच्चों ने कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए घरों में रहकर पोस्टर बनाकर अपने-अपने घरों के आगे चिपकाए हैं. ताकि लोगों में कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां बढ़ सकें.
इन बच्चों का कहना है कि इन दिनों हमारी छुट्टियां चल रही है. ऐसे में हम भी छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए सरकार की मदद करेगे. सभी बच्चों ने पोस्टर बनाकर अपने घरों के आगे लगाए हैं. ताकि लोगों में कोरोना वायरस के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर सके. साथ ही साथ लोग घर रहकर सरकार की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन का भी पालन करे.