सरदारशहर (चूरू).वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस की जंग में हर कोई अपना सहयोग दे रहा है. कोरोना की इस लड़ाई में हर उम्र और वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में चूरू के सरदारशहर के दो छोटे बच्चों ने अपने गुल्लक में जमा राशि को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिया है.
सफाईकर्मियों के लिए बच्चों ने दिया अपना गुल्लक जिले के सरदार शहर स्थित वार्ड 22 में नगर पालिका और प्रशासन की ओर से सफाई और सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य चल रहा है. इस दौरान क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद कैफ और असाद कैफ ने कोरोना की जंग में अपनी भागीदारी निभाते हुए गुल्लक में जमा किए हुए 5,187 रुपये नगर पालिका अधिशासी अधिकारी देवेंद्र कौशिक को दे दिए.
पढ़ें-SMS हॉस्पिटल में ब्लड की कमी, जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर रहे हैं अस्पताल के डॉक्टर्स
बच्चों ने कहा कि इस समय देश पर आए संकट के बीच हम भी अपना योगदान देना चाहते हैं. इसीलिए हमनें 2 साल से जमा किए हुए पैसे सफाई कर्मचारियों के लिए दिए हैं. अधिशासी अधिकारी देवेंद्र कौशिक ने कहा कि रमजान के इस पाक महीने में बच्चों की ओर से दी गई राशि हमारे लिए अनमोल है. यह राशि निश्चित ही हमारा हौसला बढ़ाएगी.
देवेंद्र कौशिक ने कहा कि हम दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. साथ ही देश को कोरोना से मुक्त करने के लिए सफाई कर्मचारी जोश और जज्बे के साथ काम करेंगे.