राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sujangarh: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आयेंगे ग्राम पंचायत कातर छोटी, प्रशासन गांवों के संग अभियान का लेंगे Feedback - सुजानगढ़

प्रशासन गांवों के संग (Prashasan Gaon Ke Sang Campaign) की जमीनी हकीकत क्या है, ये जांचने आज प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) 4 जिलों के दौरे पर हैं. फ्लैगशिप प्रोग्राम का फीडबैक (Feedback On Prashasan Gaon Ke Sang Campaign) लेने वो चूरू (Churu) स्थित सुजानगढ़ (Sujangarh) पहुंचेंगे. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी होंगे.

Sujangarh
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आयेंगे ग्राम पंचायत कातर छोटी

By

Published : Oct 29, 2021, 11:51 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आज सुजानगढ़ (Sujangarh) के कातर छोटी में होंगे. वो प्रदेश सरकार (Gehlot Government) के फ्लैगशिप कार्यक्रम प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Campaign) की ग्राउंड reality जानेंगे.

प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Campaign) की प्रगति रिपोर्ट को जांचने और परखने की इस कवायद में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले उच्च शिक्षा मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शिविर स्थल पर पंहुच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें- धौलपुर पंचायत चुनाव : जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की मतगणना शुरू, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

विधायक मनोज मेघवाल के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा सहित अनेक कांग्रेस नेता व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कातर छोटी में प्रशासन गांवो के संग अभियान का निरीक्षण करेंगे. इस अवसर पर नव सृजित उप तहसील भवन का लोकार्पण भी करेंगे. जिला कलेक्टर सांवर मल वर्मा, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details