सरदारशहर (चूरू).तहसील में 210 गांव आते हैं पर यहां पर एक भी राजकीय महिला महाविद्याय नहीं होने के चलते यहां की बेटियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पिछले लंबे समय से शहर वासियों द्वारा महिला महाविद्यलय खोलने की मांग की जा रही थी. महिला महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर समय-समय पर एनएसयूआई, एसएफआई, एबीवीपी छात्र संगठनों द्वारा आंदोलन किए गए. तहसील क्षेत्र की बेटियों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा ने भी शहर में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने के लिए गत वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा था.
वहीं इस सब को ध्यान रखते हुए प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल में सरदारशहर वासियों को बड़ी सौगात देते हुए राजकीय महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति दे दी है. स्वीकृति मिलने के साथ ही तहसील क्षेत्र के हजारों बेटियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर में खुलने से यहां की हजारों बेटियों को इसका लाभ मिलेगा. दरअसल सरदारशहर कस्बे में राजकीय महिला महाविद्यालय नहीं होने के चलते यहां के दूरदराज से आने वाले गांव की बेटियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. शहर में बड़ी संख्या में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग एवं अन्य वर्गों की गरीब एवं मध्यम वर्ग की आबादी है.